मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर अवतरित होने पर मनाते हैं गंगा पर्व-अग्रवाल

0
203

मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर अवतरित होने पर मनाते हैं गंगा पर्व-अग्रवाल
‐———————————————————-‐————
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा में डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याणकारी मंगल जीवन की कामना करते उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि दिन का बहुत बड़ा महत्व है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से पाप कर्मों का नाश हो जाता है।
अग्रवाल ने कहा है कि शास्त्रों के अनुसार इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्ग से धरती पर अवतरित होने के दिन को गंगा पर्व के रूप में मनाया जाता है।इस दिन का महत्व दान पुण्य के लिए विशेष बताया जाता है ।शास्त्रों के अनुसार इस दिन दिया गया दान पुण्य लाभ को प्राप्त होता है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन राजा भगीरथ की विशेष तपस्या से गंगा जी का अवतरण स्वर्ग से धरती पर हुआ था। उत्तराखंड के लोग सौभाग्यशाली है कि हमारे प्रदेश से गंगा जैसे पवित्र नदी का उद्गम होता है।
उन्होंने कहा कि मां गंगाजी को सभी नदियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा स्नान से पुण्य लाभ प्राप्त होता है और धन वृद्धि मे भी विशेष लाभ होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here