– रेस कोर्स के श्री गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज के मैदान में होगा आयोजन
देहरादून। गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के महायज्ञ का आगाज आज देहरादून में हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक विवाह स्थल से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक गोपाल ‘मणि’ ने कहा कि 19 से 25 अगस्त 2023 के मध्य श्री गुरुनानक महिला इंटर कालेज मैदान निकट बन्नू स्कूल रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित होगा।
गोपाल मणि ने कहा कि इस शुभ आयोजन “गौ प्रतिष्ठा महोत्सव” में सभी भक्तगण बड़ी भारी संख्या में पहुंचकर गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने में अपना अमूल्य समय व आहुति देकर धन्य के भागी बने।
महोत्सव के लगभग 20 दिन पूर्व हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा स्वंय गोपाल मणि महाराज ने सबके सम्मुख रखी।कहा कि सप्ताहभर चलने वाले महोत्सव में विधिवत देव डोली दर्शन,अष्टादश पुराण,श्रीमद्भागवत महापुराण,धेनुमानस गौ टीका,कामधेनु महायज्ञ आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
उन्होंने आज केदारनाथ जाने से पूर्व भक्तों को गौ प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के सबंध में विस्तारपूर्वक दी।
इस मौके पर अनेक समितियों का गठन किया गया। इनमें प्रमुख तौर पर प्रचार प्रसार का तरीका, आयोजन स्थल में सुव्यवस्थित व्यवस्था, प्रसाद एवं भक्तों के बैठने, कानून व्यवस्था आदि विषय को अंतिम रूप दिया गया।
इस अवसर पर भारतीय गौ क्रान्ति मंच ट्रस्ट देहरादून शाखा के सभी पदाधिकारीगण,दून के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री बलवीर सिंह पंवार जी,प्रख्यात समाजजेवी व गौ भक्त,रमेश रमोला,एस एस मटूड़ा,यशवंत सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, तेजराम नौटियाल, डाॅ0रामभूषण बिजल्वाण, राकेश सेमवाल,गोपाल सिंह नेगी,एडवोकेट एन के गुसाईं सहित सैकड़ो की संख्या में गौ भक्त मौजूद रहे।