पृथ्वी को संवारें तभी मनुष्य और उसका भविष्य सुरक्षित-डाॅ0 नेगी

0
61

डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल

*पृथ्वी को संवारें तभी मनुष्य और उसका भविष्य सुरक्षित*

*पैठाणी* । आई0क्यू0ए0सी राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज “पृथ्वी दिवस” की पूर्व संध्या पर पृथ्वी व उसकी सेहत से जुड़े अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया गया । शासन व उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रस्तावित G-20 के 10 बिंदुओं पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी के नेतृत्व में महाविद्यालय के तीनों संकायों के छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों द्वारा कालेज से मुख्य बाजार तक एक विशाल रैली का आयोजन किया । हाथों में “पृथ्वी और पर्यावरण” को सुरक्षित रखने के” नारे लिखे तख्तियाँ और नारों के साथ मुख्य बाज़ार तक रैली निकाली गईं। जो बाद में मुख्य बाज़ार में सभा के रूप में तब्दील हो गई ।

इस दौरान वक्ताओं नें पृथ्वी व उसकी सेहत जुड़े अनेक तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला । प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने कहा की “पृथ्वी” पर मनुष्य के सुखद भविष्य के लिये जरुरी है की वह (पृथ्वी) सुरक्षित व सेहत मंद रहे अगर हम पृथ्वी और उसके पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखते हैं तो निःसंदेह मानव की आनें वाली पीढ़ी भी खुशहाल रह पाएगी। डॉ0 गोपेश कुमार सिंह नें कहा की आज धरती कंक्रीट के जंगल बन रही है । पेड़ों का कटान किया जा रहा है । धरती वीरान होती जा रही है जो की भविष्य के लिये कतई ठीक नही है । बी0एड़ विभाग से डॉ0 उमेश चंद्र बंसल नें कहा की पृथ्वी की भार सहन करनें की भी एक क्षमता है, अगर उस पर ज्यादा कूड़ा करकट डाला गया तो वह प्रलय को लाएगी । इस दौरान अनेक प्राध्यापकों ने भी रैली को संबोधित किया, रैली में मुख्य बाजार के अनेक व्यवसायियों व लोगों नें भी प्रतिभाग किया । मुख्य बाजार छात्रों द्वारा पृथ्वी की सेहत से जुड़े अनेक नुक्कड़ नाटक तथा गीतों का भी समा बांधा जिसको लोगों नें अपने-अपनें घरों की छतो आदि देखा ।


बाद मे पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । डॉ0 श्याम मोहन सिंह के संयोजकत्व में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में कु0 ऋतिका ने प्रथम कु0 ऋचा और राहुल को (संयुक्त रूप से) द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्री राम सिंह नेगी’, डॉ0 लक्ष्मी नौटियाल, डॉ0अखिलेश कुमार सिंह,डॉ0 राजीव दुबे, श्री अरविन्द कुमार डॉ0दुर्गेश नन्दिनी, डॉ0 वीरेंद्र चंद, राजकुमार पाल, डॉ0 मनोज कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार नें भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनें विचार-अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here