चट्टान गिरने से सिरोली गांव निवासी पूर्व सैनिक जगदीश गुसाईं की दर्दनाक मौत,परिजन गमगीन,गांव में पसरा सन्नाटा

0
109

कर्णप्रयाग।ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के समीप चट्टान दरकने से नेशनल हाइवे हुआ बाधित, चट्टान की चपेट में आने पर एक बाइक सवार मलवे में दबा , पास में खड़ी एक कम्प्रेशर मशीन भी चट्टान के मलबे में दबी गई।चट्टान गिरने व दुर्घटना होने के कारण हाइवे के दोनों ओर कुछ घंटों तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।


कर्णप्रयाग तहसीलदार सुरेंद्र देव सिंह ने बताया कि मृतक मोटर साइकिल सवार जगदीश सिंह गुसाईं पुत्र त्रिलोक सिंह गुसाईं कर्णप्रयाग विकास खण्ड के ग्राम सिरोली का निवासी था,मृतक की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है।दुर्घटना के समय मृतक मोटर साइकिल सवार अपने गांव सिरोली से गौचर की ओर जा रहा था।
थाना कर्णप्रयाग द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।


मृतक अपने पीछे पत्नी,एक बेटा व एक बेटी छोड़ गया है।कुछ समय पूर्व ही सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने गांव सिरोली से लगभग 20 किलोमीटर दूर गौचर में घर बनाकर परिवार सहित निवास कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here