53वे अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उत्तराखंड पवेलियन का विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार द्वारा किया गया निरीक्षण

0
99

गोवा। 53वे अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उत्तराखंड पवेलियन का सोमवार को विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव, सूचना से विभिन्न फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, राइटर, लाइन प्रोड्यूसर आदि द्वारा चर्चा की गई। मनु रेवल ( चाय पानी ईटीसी फेम) निर्माता निर्देशक भारत और फ़्रांस से चर्चा करते हुए विशेष प्रमुख सचिव द्वारा उत्तराखंड में शूटिंग अनुमति, सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को बेस्ट फ़िल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा में नीति के स्तर पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। निर्माता निर्देशकों को हर संभव सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा फ़िल्म नीति को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं । राज्य में फ़िल्म डेस्टिनेशन , रीजनल फ़िल्म, फ़िल्म और क्रिएटिव आर्ट संस्थान विकसित करने पर भी माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष फोकस है। इसके साथ ही फ़िल्म निर्माता रोहित अरोड़ा, गौस पीर, रत्नसील शर्मा, इन्वेस्ट इंडिया के रिमझिम शर्मा, चित्रा नेगी जैन आदि द्वारा फ़िल्म नीति के बारे में जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर उप निदेशक / नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद डॉ. नितिन उपाध्याय भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कल 22 नवंबर 2022 को अपराह्न में नॉलेज सीरीज का आयोजन होगा, जिसमें प्रख्यात गीतकार एव अध्यक्ष केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड प्रसून जोशी द्वारा उत्तराखंड में फ़िल्म शूटिंग को लेकर विचार व्यक्त किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here