सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने पुलवामा हमले मे हुए शहीदों को दी भाव भीनी श्रद्धांजलि

0
176

बीरेंद्र सिंह कपकोटी

 

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने पुलवामा हमले मे हुए शहीदों को दी भाव भीनी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी।
14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर तीन दशक का सबसे बड़ा हमला हुआ।

पुलवामा हमले में भारतीय सेना सी.आर.पी.एफ. के 44 जवानों की शहादत हुई।इस हमले ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया।आज इस हमले मे शहीदों को उनकी शहादत पर भाव भीनी श्रद्धांजली दी गई।





इस मोके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डाॅ0 रेनू शरन के नेतृत्व में शहीदों की शहादत पर कई दीपकों प्रज्ज्वलित कर तथा दो मिनट का मौन रखा।
इस मौके पर सचिव धीरज शरण, पुष्पा मौर्या, अलका रसतौगी,राहुल, अनुज,मीरा, ,राजवती, भावना जोशी रेखा ,रामा ,नरेश आदि मौजूद रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here