जनता के स्वस्फूर्थ साथ आने से उत्तराखंड क्रांति दल का परिणाम अप्रत्याशित रहेगा धर्मपुर विधानसभा सीट पर

0
157

जनता के स्वस्फूर्थ साथ आने से उत्तराखंड क्रांति दल का परिणाम अप्रत्याशित रहेगा धर्मपुर विधानसभा सीट पर

आज उत्तराखंड क्रांति दल की धर्मपुर विधानसभा की प्रत्याशी एडवोकेट किरण रावत ने धर्मपुर विधानसभा के अन्तर्गत मेहूवाला ,माजरा ,सेवला कलां,ऋषि बिहार ,जीएमएस,रोड कारगी ग्रांट आदि क्षेत्रों का पैदल व वाहनों द्वारा भ्रमण किया।




स्थानीय जनता खुद ही किरन रावत के प्रचार प्रसार व उनके साथ खड़ी होकर चलने से विरोधी हलकान हैं।


लोग दल के झण्डे व किरन के स्टीकर खुद ही लगा रहे हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशी किरन रावत को मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए किरण रावत ने धर्मपुर विधानसभा के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं आपके बीच में हमेशा रही हूं और रहूंगी लेकिन यदि मेरी आवाज को आप और मजबूत करना चाहते हैं तो अपनी आवाज आवाज बना कर मुझे विधानसभा भेजने के लिए मुझ पर विश्वास करिए मैं आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगी और धर्मपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाकर आपके सामने उदाहरण पेश करूंगी।




उत्तराखंड क्रांति दल को इस बार धर्मपुर विधानसभा में लोगों के द्वारा मिल रहे समर्थन से उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं और वह धर्मपुर में पूर्ण रूप से समर्पित भावना से काम कर रहे हैं। जनता का प्यार निश्चित ही परिवर्तन की ओर अग्रसर होगा ऐसा विश्वास उत्तराखंड क्रांति दल को है।




शाम के समय दून घाटी में अचानक मौसम ने करवट बदली।
बारिश की तेज बौछारें व ओलावृष्टि भी किरन रावत के प्रचार को रोक नहीं पाई,कार्यकर्ताओं का उत्साह बारिश के बावजूद देखते बन रहा था।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here