धर्मपुर सीट पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने(आखिर कौन है वो जिसने राष्ट्रीय दलों को परेशानी में डाल रखा है,जानने के लिए अवश्य पढ़ें)

0
236

धर्मपुर सीट पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने
——————————————————————–
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून की धर्मपुर सीट का मुकाबला बड़ा रोमांचक होता दिखाई दे रहा है,इस सीट पर ईमानदार व मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी के ताल ठोकने से दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी सकते में हैं।



धर्मपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार,भाजपा और कांग्रेस की गणित बिगाड़ते दिखाई दे रहे हैं।इससे दोनों मुख्य राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।पंवार और उनके समर्थक घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हैं प्रचार में ढोल दमाऊं की थाप और मस्कबीन मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। पंवार अपने चुनाव निशान बल्ले से चौके-छक्के लगाते दिखाई दे रहे हैं । क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन उनके उत्साह को और भी बढ़ा रहा है । जहां भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली, पिछले पांच साल में सड़कों के गड्डे तक नहीं भर पाये, लोगों की नाराजगी वो जगह-जगह झेल रहे हैं । पहाड़ी मतदाता उनसे खासे नाराज हैं । वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की क्षेत्र में सक्रियता अभी दो माह से दिखाई दी।





जबकि पंवार लगातार पिछले 10 सालों से क्षेत्र में सक्रिय थे व लोगों के सुख-दुख में खड़े होते दिखाई दिये।इसके साथ ही पंवार क्षेत्र में बढ़चढ़कर सामाजिक काम करते रहे।पंवार अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं,कोरोना काल में जो उन्होंने लोगों की खूब सेवा की , उनके द्वारा पांच अनाथ लड़कियों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी ली।बंजारावाला के राजेंद्र विहार में मंदिर के लिए भूमि दान कर उस पर एक भव्य मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। पंवार के समर्थन में जिस तरह मातृशक्ति और युवा शक्ति जनसंपर्क कर रहे हैं लोग जगह जगह बैठकें करा रहे हैं कई क्षेत्रों में तो भाजपा कैडर भी उनके साथ खुलकर सामने आ रहा है । उससे विनोद चमोली के लिए दिक्कतें आ सकती हैं ।आज उन्होंने कई जगह जनसंपर्क के साथ बैठकें कर अपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
पंवार को जनता के अपार जनसमर्थन से भाजपाई व कांग्रेसी खासे परेशान नजर आ रहे हैं।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here