यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी इस बार कोटद्वार से होंगी भाजपा की प्रत्याशी,शैलारानी रावत केदारनाथ में दिखाएंगी दमखम

0
165

यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी इस बार कोटद्वार से होंगी भाजपा की प्रत्याशी,शैलारानी रावत केदारनाथ में दिखाएंगी दमखम
——————————————————————-‐
उत्तराखंड भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में खासतौर से जिन 2 महिला उम्मीदवारों को 2022 के विधानसभा रण में उतारा है,उसमें यमकेश्वर से विधायक व पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ॠतु खंडूरी व केदारनाथ की भाजपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जो 2017 में कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में आई थी शैलारानी रावत का नाम है।


ॠतु खंडूरी की इस बार भाजपा ने सीट बदली है,वे यमकेश्वर से विधायक हैं।पार्टी ने इस बार उनको कोटद्वार से प्रत्याशी बनाया है।





कोटद्वार से वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में ऋतु खंडूरी के पिता व पूर्व सीएम बीसी खंडूरी को कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने शिकस्त दी थी।
अब देखने वाली बात होगी कि ॠतु खंडूरी अपने पिता के हार का बदला ले पायेंगी कि नहीं,क्योंकि इस बार भी उनका सामना कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी से ही होना है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here