सीएम धामी की कई माइनिंग कंपनियां हैं ये सुना था,अब उगाही के लिए लूट सकते लूट लो की तर्ज पर चल रहे धामी:दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी

0
183

*खनन माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में,कर्नल कोठियाल और आप प्रभारी ने ट्वीट कर सीएम धामी पर खनन प्रेमी होने का लगाया आरोप:आप*

*सरकार का खनन प्रेम आया सामने, जनता की मांग थी जनहित पर कुछ कर धामी,लेकिन खनन प्रेम में व्यस्त हैं धामी:कर्नल कोठियाल*

*सीएम धामी की कई माइनिंग कंपनियां हैं ये सुना था,अब उगाही के लिए इस स्तर पर आ गए धामी, समय कम है जितना लूट सकते लूट लो की तर्ज पर चल रहे धामी:दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी*




आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने सीएम धामी के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बागेश्वर में अवैध खनन पर सीएम के मौखिक आदेशों पर चालान निरस्त की घटना को नियमों के विरुद्ध बताते हुए कहा,इस घटना ने सीएम धामी के खनन प्रेम को दर्शा दिया। उन्होंने ट्वीट कर धामी सरकार पर शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारी को लेकर कहा,उत्तराखंड की जनता इन मुद्दों पर कुछ कर धामी कह रही थी और सीएम खनन माफियाओं को संरक्षण देने में व्यस्त हैं।




कर्नल कोठियाल ने ट्वीट कर कहा,
सरकार का खनन प्रेम आया सामने।

उत्तराखंड की जनता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क पर #KuchKarDhami कहा था।

लेकिन मुख्यमंत्री जी इन सब से आगे बढ़ते हुए खनन के ओवरलोडेड ट्रक को छुड़वाने का अपने कार्यालय से मौखिक आदेश देकर अपना खनन प्रेम दर्शाने में व्यस्त हैं।




वहीं आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी ट्वीट कर सीएम धामी पर सवाल खड़ा किया।उन्होंने ट्वीट कर कहा,

मुख्यमंत्री
@pushkardhami
यह तो सुना कि कई मांइनिंग कम्पनिया आप की है फिर कृषर से उगाही का खेल शुरू हुआ अब इतने निचले स्तर पर आ गए कि चालान वापसी के लिये भी निर्देश देने लगे आपको पता है दुबारा मुख्यमंत्री बनना नही इसलिये 6 महीने में ही सारी लूट करनी है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here