सहायक महाप्रबंधक जल संस्थान श्रीमती नीलिमा गर्ग को महानगर कांग्रेस कमेटी दे दून के अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ कोंग्रेस के पद अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा था कि कैंट विधानसभा के वार्ड कोलागढ़ में क़रीब ८ लाख का पानी की पाइप लाइन का घोटाला हुआ है जिसकी प्रतिलिपि बिल की जिसका भुगतान भी हुआ है ज्ञापन के साथ प्रेक्षित की सन 2020 सितम्बर में जो पानी की पाइप लाइन दाना पाणि में डलनी थी वो डली नहीं ओर सहायक अभियंता ने बिना कार्य के ठेकेदार हो भुगतान करा दिया यह एक गंभीर घोटाला है
आज दिनांक 11 दिसंबर को आनन फ़ानन में सहायक अभियंता वाह तिवारी इंटरप्राइजेज नए हैं दाना पानी में पानी की पाइप लाइन बिछानी शुरू करी तभी जल संस्थान की अधिशासी अभियन्ता पहुँची और उन्होंने काम रुकवाया बाद जॉब वर्क देने के बाद काम शुरू करने को कहा है लेकिन सहायक अभियंता श्रीमती निशा गोतम द्वारा उनकी नहीं सुनी और बिना जोब वर्क के ठेकेदार को पाइपलाइन डालने को कहा जबकि सहायक अभियंता जल संस्थान विजय पार्क पाइप लाइन का भुगतान पिछले साल ही ठेकेदार को करा चुकी थी इसका नया जॉब वर्क नहीं है जो बिना जॉब वर्क के कार्य हो रहा था वहाँ के रहने वाले लोगों ने महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल चंद शर्मा जी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीप वोहरा से संपर्क किया और बताया कि यहाँ पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही जानते हैं वहाँ पें महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल चंद शर्मा प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा पहुँचे तो वहाँ देखा कि मज़दूर कार्य कर रहे हैं उन पे जॉब वर्क नहीं है जब जॉब वर्क माँगा गया तो उन्होंने देने से मना कर दिया इसका जॉब वर्क नहीं है
महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने श्रीमती नीलिमा गर्ग जल संस्थान की अधिशासी अभियंता मोनिका वर्मा जी व सहायक अभियंता निशा गौतम जी से बात करी लेकिन कोई भी मौक़े पर नहीं पहुँचा उसके बाद वहाँ की जे॰ई॰ मोनिका बिष्ट पहुँची और उन्होंने कार्य रुकवाया और कहा जब तक जॉब वर्क होगा हम ये कार्य शुरू नहीं करेंगे कल जल संस्थान की महाप्रबंधक ने कहा था कि हम इसमें जाँच बिठाएंगे लेकिन बिना। जाँच के कार्य करवाना दर्शता है की इसमें लाखों का घोटाला है
इस मौक़े पर श्री शर्मा दीप वोहरा विनोद जोशी होरी लाल सुरेंद्र रावत आदि लोग उपस्थित थे