मिलावटखोरों की अब खैर नहीं,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिये सख्त कार्यवाही के संकेत
——————————————————————–
देहरादून।
एफडीए पोर्टल का लोकार्पण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मिलावट खोरी पर सख्त कार्यवाही करने के लिए संकेत दिये।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि सुरक्षित आहार ही बेहतर स्वास्थ्य का आधार है।जब सही खान-पान होगा तो बीमारियां भी कम होंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार मिलावट खोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।
वर्तमान में एफडीए के तहत 41हजार से अधिक खाद्य कारोबारी पंजीकृत हैं,सभी खाद्य खाद्य कारोबारियों को अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाना होगा बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने आइटीबीपी सीमद्वार रोड स्थित एक होटल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण इंडिया अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में हाजिर रेटिंग फॉर इट राइट कैंपस के लिए अनेक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हरिद्वार आईटीसी संस्थान को राज्य के पहले हाइजीन एवं इट राइट कैंपस का दर्जा दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री के बयान से जहां एक ओर मिलावट खोरी कर आम जनता के खाद्यानों में जहर घोलने का काम करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं आम जनता राहत महसूस कर रही है।
देखने वाली बात यह होगी कि स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान सिर्फ जुमला साबित होता है या फिर पत्थर की लकीर।