अंग्रेजों के पुल अभी ठीक हैं,लेकिन अफसोस कि वर्तमान सरकारों के पुल लगातार धराशाई हो रहे हैं-उक्रांद

0
222

उत्तराखण्ड क्रॉन्ति दल की आज एक बैठक कुसुमखेड़ा क्षेत्र में आयोजित की गई जिसमें उत्तराखण्ड क्रॉन्ति दल समर्थक मंच के अध्यक्ष कमल पंत ने अध्यक्षता की ओर संचालन नारायण दत्त जोशी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड क्रॉन्ति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महामंत्री युवा उक्रांद मनोज सिंह नेगीं और केंद्रीय सचिव उत्तम सिंह बिष्ट उपस्थित थे, इस अवसर पर उत्तराखंड क्रॉन्ति दल की ओर लोगो का रुझान बढ़ते हुए 20 लोगो ने दल की सदस्यता ली, इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तम सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड में आई आपदा ने पिछले 21 सालों के विकास की पोल खोलकर रख दी जहाँ अंग्रेजों के बनाये पुल अभी भी जनता को सेवाएं दे रहे हैं वही वर्तमान और पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बनाई गई पुल और सड़के ने कुछ ही समय जीर्ण-शीर्ण अवस्था को प्राप्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए दीप पाठक जी को युवा प्रकोष्ठ अध्य्क्ष महानगर हल्द्वानी, मोहन लाल जी को रानीबाग वार्ड 5 का वार्ड अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ और गीता को दमुवाढुंगा जवाहर ज्योति वार्ड अध्यक्षा बनाया गया।
इस अवसर इन लोगो ने क्षेत्रीय पार्टी पर आस्था दिखाते हुए दल की सदस्यता ली नारायण दत्त जोशी, कमल पंत, मोहन लाल, पप्पू सिंह, भूपराम, राजू सिंह, चन्द्र कुमार, भीम सिंह, ममता,, गीता, सुनीता देवी,अशोक, दीप चन्द्र, सोहन सिंह, आशीष थापा आदि, इस अवसर पर सभी लोगो ने उक्रांद की सदस्यता लेने ओर युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी बनने पर नए लोगो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here