गैरसैण स्थायी राजधानी आंदोलन,क्रमिक अनशन का दूसरा दिन,उक्रांद नेता खंडूरी ने दिया समर्थन

0
219

*गैरसैण स्थायी राजधानी आंदोलन*क्रमिक अनशन-दूसरा दिन*
———————————————–
आज आंदोलन के दूसरे दिन आंदोलनकारी *काशी देवी और लक्ष्मी देवी* अनशन पर बैठी। समर्थन में *उमेश खण्डूड़ी* , कमला नेगी,घूमा देवी,कमला पंवार, बिशाली देवी, सुरेंद्र रावत,नंदन नेगी,सरोज शाह,मंजू देवी,अमन सिंह व अन्य भी पूरे समय उपस्थित रहे।
आंदोलनकारी अपनी मांग पर संकल्पित हैं कि सभी आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमे वापस हों और गैरसैण को पूर्ण स्थायी राजधानी घोषित किया जाए।
*उमेश खण्डूड़ी* ने कहा- कि जब तक गैरसैण राजधानी नहीं बनेगी पहाड़ों के विकास असंभव है, वहीं *कृष्णा नेगी* ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब झूठ और अत्याचार की राजनीति वर्तमान सरकार को बंद करनी होगी।
*कमला पंवार* ने सभी से आव्हान किया कि दलगत राजनीति से हटकर सभी को गैरसैण की लड़ाई मिल कर लड़नी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here