खुसखबरी,समूह ग के 15 सौ से अधिक पदों पर होंगी बम्पर भर्तियां,प्रक्रिया शुरू होने वाली है
————————————————————
देहरादून। समूह ग के पदों पर 1500 भर्तियां की जायेंगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
इसके लिए इसी सप्ताह भर्तियों का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। पिछले 2 माह के भीतर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अलग-अलग जिलों के करीब ढाई हजार समूह ग के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
इनकी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कुछ की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इस बीच विभागों में कई कई सिफारिशें भी आ रहे हैं।
आयोग ने इनमें से कई भर्तियों का नोटिफिकेशन तैयार कर लिया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी पदों के लिए सप्ताह भर में ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।
आयोग के पास तमाम अधियाचन ऐसे आए हैं जिन्हें अलग-अलग विभागों में बेहद कम संख्या की पद हैं।
पदवार भर्तियां निकालने में मुश्किल है इसलिए आयोग ने सरकार से अपील की है कि बाॅयलाज में संशोधन किया जाए ताकि इन सभी पदों के लिए अलग से ज्ञापन प्रकाशित कर एक सामान्य अध्ययन की परीक्षा कराकर भर्ती की जा सके।