बिरेंद्र सिंह कपकोटी
लमगड़ा।
बूथ सत्यापन कार्यक्रम के तहत आज भाजपा लमगड़ा मण्डल में बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष भाजपा लमगड़ा संजय डालाकोटी ने की। बैठक में सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी और सभी बूथों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। मण्डल अध्यक्ष द्वारा सभी शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्षों व मण्डल के सभी पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ में जाकर बूथ का सत्यापन करने हेतु जिम्मेदारी दी व बूथ सत्यापन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी गौरव पांडेय , जिला पंचायत सदस्य मल्ला सालम श्रीमती देवती बिष्ट , ज्येष्ठ प्रमुख दिवान बोरा , मण्डल महामंत्री व कार्यक्रम के संयोजक मदन रावत , मण्डल उपाध्यक्ष विजय सतवाल , मण्डल मंत्री व कार्यक्रम के सह संयोजक हरीश सिजवाली , मण्डल मंत्री शंकर मनराल , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपक सिजवाली , जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्कर नैनवाल , कार्यक्रम के सह संयोजक हरीश बिष्ट जीव भगवत फ़र्त्याल , युवा मोर्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू धानक जी, मंत्री पंकज कपकोटी , किशन अधिकारी , देवेन्द्र अधिकारी , राजेन्द्र बिष्ट , हरीश बिष्ट , गोपाल सिजवाली , जगदीश रावत , इंदर डसीला व समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता व बूथों के अध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।