मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े वर्ग की भावनाओं का किया सम्मान

0
199

बिरेन्द्र सिंह कपकोटी

 

रूद्रपुर।लोकसभा में ओबीसी विधेयक पास होने पर पूर्वाेत्तर रेलवे के सदस्य एवं देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष भाजपा नेता विकास शर्मा के कार्यालय में ओबीसी मोर्चा द्वारा मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े वर्ग की भावनाओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा में ओबीसी विधेयक पारित होना ओबीसी समाज के लिए बड़ा कदम है। इससे ओबीसी समाज में हर्ष की लहर है। उन्होंने ओबीसी समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संगठन का आभार व्यत्तफ किया। भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय पर काम कर रही है। भाजपा सरकार में सभी वर्गों के हित सुरक्षित है। भाजपा सरकार ने हमेशा जनहितों को सर्वोपरि मानकर काम किया है। ओबीसी विधेयक लोकसभा में पारित होने से इसके सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश पाल,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री महावीर कश्यप,वरिष्ठ भाजपा नेता गोपी सागर,मंडल महामंत्री राजेश शर्मा,मंडल मंत्री गौरव राजपूत,युवा मोर्चा मंत्री विक्की सैनी,मंडल सोशल मीडिया प्रभारी चंद्रपाल,किशन गंगवार,भीम सेन गुप्ता,धर्म सिंह कोली,अनिल प्रधान,छत्रपाल, रवि गंगवार, सोमपाल,कालीचरण,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, मोहन तिवारी, देव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here