पाकिस्तान में मंदिर जलाया भारत ने कड़ा विरोध जताते हुए पाकिस्तानी राजनयिक को किया तलब

0
222

पाकिस्तान में मंदिर जलाया भारत ने कड़ा विरोध जताते हुए पाकिस्तानी राजनयिक को किया तलब
——————————————————————-
लाहौर।
भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मन्दिरों को क्षति पहुंचाने व उनकी आस्था पर चोट पहुंचाने की निंदनीय घटना एक बार फिर से सामने आई है।
पाकिस्तान में बहुसंख्यक कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ ने रहीम यार खान जिले के भोंग स्थित हिंदू मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ की और उसे जला दिया।
घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ से बचने के लिए जान बचाकर वहां से भाग निकले।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी और मंदिर को ठीक कराने के आदेश दिए हैं।
वहीं भारत में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया और घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थल पर लगातार हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से भी पाकिस्तानी राजनयिक को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को आज दोपहर तलब किया गया और पाकिस्तान में हुई इस घटना को लेकर और अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्वतंत्रता और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here