विरेन्द्र सिंह कपकोटी
दलगत राजनीति से उपर उठकर एक साथ संघर्ष करेंगे जैंती के सालम क्षेत्र के नौजवान ————————————————————-
आज जैंती में सालम क्षेत्र के युवाओं द्वारा क्षेत्रहित के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
सभी युवाओं ने आपस में एकजुट होकर क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करने के संबंध में अपनी-अपनी बातें रखी। युवाओं ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए सभी युवा मिलकर दलगत राजनीति से दूर रहते हुए सभी प्रकार की क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
युवाओं द्वारा सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैंती में व्याप्त अनेक समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया,सभी ने एक सुर में कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता क्षेत्र के युवा लगातार अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
युवाओं ने यह भी निर्णय लिया की सभी अपने अपने स्तर से क्षेत्र व जिले के अन्य युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को संगठित कर एक मजबूत संगठन के तौर पर जोड़कर कार्य करेंगे।
अस्पताल की समस्याओं के बाद सभी युवा क्षेत्र की अन्य समस्याओं के लिए भी क्रमशः समय समय पर संघर्ष करेंगे।
सभी ने आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि युवाओं की बैठक शुरुआती दौर में महीने में 2 दिन निरंतर जारी रहेगी तथा कुछ बैठकों के बाद युवाओं द्वारा एक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया, जो क्षेत्रीय सामाजिक मुद्दों को आगे रखने के लिए प्रयासरत रहेगा। युवाओं ने यह भी निर्णय लिया कि क्षेत्रीय समस्याओं के लिए जो भी प्रयास किये जाएंगे किसी व्यक्ति विशेष के नेतृत्व में नहीं बल्कि संगठन के नेतृत्व में किये जाएंगे।
बैठक में योगेश बहुगुणा, भुवन गहरवाल, प्रकाश बोरा, विजय बोरा, जगदीश नेगी, नंदन सिंह, संजय वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुटोली नीरज बहुगुणा, दयाल बिष्ट, दीपक बिष्ट, चन्दन सिंह, जगदीश कुंवर, प्रकाश बिष्ट, पंकज नेगी, देवेन्द्र सिंह बिष्ट सहित दर्जनों युवा शामिल हुए।