1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में श्री देव सुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही-विधानसभा अध्यक्ष

0
207

ऋषिकेश।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्री देव सुमन का योगदान हमेशा यह प्रदेश याद रखेगा l
श्री देव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम में श्री देव सुमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा l श्री देव सुमन जनता की आवाज बनकर उभरे और हमेशा ब्रिटिश साम्राज्य एवं राज्य सत्ता के खिलाफ अपना आंदोलन मुखर कियाl
श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्री देव सुमन ने जनता की आवाज बनकर संघर्ष किया व जनता को न्याय दिलाने के लिए अपना बलिदान दिया l श्री अग्रवाल ने कहा है कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भी श्री देव सुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही और इस दौरान उन्हें 209 दिनों के लिए हिरासत में ले लिया गया था और सजा हुई l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्री देव सुमन ने हमेशा स्वतंत्रता के लिए अपनी आवाज को मुखर किया और युवाओं को इस देश की गुलामी को समाप्त करने का आह्वान किया l
इस अवसर पर हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला, सुरेंद्र रयाल, मनोज ज़खमोला, राजू कमल, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष बबीता कमल कुमार, विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी ताजेंद्र नेगी, जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान, मयंक राणा, आशीष रणाकोटी, भूपेंद्र कुमार, प्रमोद रयाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here