डां0 देव कृष्ण थपलियाल
राठ महाविद्यालय, पैठानी को NCC यूनिट की स्वीकृति।
राठ महाविद्यालय, पैठानी की NCC निदेशालय से 106 सीट की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि वे पिछले 06 वर्षों से NCC यूनिट स्थापित करने के लिए प्रयासरत थे, उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र एवं महाविद्यालय के लिए यह गौरवान्वित होने वाला पल है। डॉ नेगी ने कहा कि NCC यूनिट की स्थापना का हमारे छात्र छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण राठ क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। हमारे छात्र सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर डायरेक्ट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। सभी सरकारी सेवाओं में इसका वेटेज प्रदान किया जाता है। एडमिशन के लिए वेटेज प्रदान होता है। आर्मी, एयरफोर्स, नेवी एवं सभी पैरामिलिट्री फोर्स के लिए NCC सी सर्टिफिकेट वाले छात्र को विशेष छूट मिलती है।

डॉ नेगी ने कहा कि इतने दूरस्थ क्षेत्र में NCC विंग की स्थानों से छात्रों को सेना में अधिकारी बनने के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अभूतपूर्व उत्साह है। डॉ नेगी ने बताया कि अभी स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर 11 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है, अतः जिन छात्रों को NCC ज्वाइन करनी है, वे 11 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराएं।




