चाहे जो मजबूरी हो,मांग हमारी पूरी हो।हम नहीं पीछे हटने वाले,चाहे हमसे जेल भरो।किसका है ये संकल्प,जानने के लिए पढ़े

0
212

चाहे जो मजबूरी हो,मांग हमारी पूरी हो।हम नहीं पीछे हटने वाले,चाहे हमसे जेल भरो।
कुछ ऐसे ही दृढ़संकल्प के साथ
भारी बारिश के बावजूद
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल का आज पांचवे दिन भी धरना जारी रहा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 7 जुलाई से लगातार चल रहा धरना आज 11 जुलाई को समाप्त हो गया।
केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि पुलिस कर्मियों को 20 साल की सेवा संतोषजनक सेवा पर पूर्व की भांति 4600 ग्रेड पे तत्काल देने की मांग की सुशील उनियाल ने बताया कि लगातार वे पांच दिन से अपने आवास पर धरना पुलिस कर्मियों की जायज मांगों को लेकर दे रहे थे उन्होंने बताया कि धरने को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों ने समर्थन दिया कई लोग मुझसे मिलने भी आए और हमको पूरी उम्मीद है कि धामी सरकार अपने किए हुए वादे को जरूर पूरा करेगी अगर वादा पूरा नहीं होगा तो हर सड़क से लेकर जेल की सड़क तक जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here