विरेन्द्र सिंह कपकोटी
कालाढूंगी(नैनीताल)।
गैर भरोंसे उड़ सकते हो,हद से हद दीवारों तक।
अम्बर तक तो वही उड़ेगे,जिनके अपने पर होंगे।
इसी अंदाज में अपने शपथपत्र को साक्षी मानकर व आमजन को भरोंसा देकर ईमानदारी के पंखों से उड़ान भरने की ख्वाहिश रखते हुए
आप नेता संतोष कबड़वाल ने
आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से 60 कालाढूंगी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी हेतु विधिवत अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
मीडिया को बताया कि मेरे द्वारा कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ 12 बिंदुओं पर स्टांप पेपर पर शपथ पत्र के द्वारा विधिवत कानूनी करार किया गया है,
जिसकी मूल प्रति जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में जमा की गई है।
किसी भी बिंदू का पालन ना करने की स्थिति में विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मददाता मेरे विरुद्ध विधिक कानूनी कार्यवाही करने का अधिकारी होगा।
दोस्तों यह संभवत: हिंदुस्तान के इतिहास की प्रथम घटना है कि किसी प्रत्याशी द्वारा जनता के समक्ष जाने से पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ कानूनी करार किया गया है।
हमारे साथियों की टीमों द्वारा आगामी तीन माह में पचास हजार घर/दुकान में शपथपत्र की प्रतिलिपि पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह हमारे #जनांदोलन_विधानसभा_कालाढूंगी का प्रथम चरण है इस लक्ष्य के बाद द्वितीय चरण की शुरुवात की जाएगी,
आप सभी का स्नेह आशीर्वाद बना रहे ऐसी कामना करता हूं।
वार्ता में महानगर अध्यक्ष श्री डिंपल पांडे जी, विधानसभा कालाढूंगी अध्यक्ष श्री हीरा सिंह कोरंगा जी, विधानसभा संगठन मंत्री श्री प्रदीप बेलवाल जी, ब्लाक अध्यक्ष श्री हेमराज बिष्ट जी, क्रांतिकारी साथी महिला अधिवक्ता पूजा लटवाल जी सहित कई अन्य पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।