10-10 स्कूलों को प्रोत्साहन स्वरूप विभाग की ओर से एक-एक कम्प्यूटर सिस्टम दिया जायेगा-डाॅ0धन सिंह रावत

0
136

श्रीनगर।माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़े,पठन पाठन सामग्री की कोई कमी न रहे।इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
सूबे के शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत इसके लिए कई प्रकार की मुहिम चला रहे हैं।उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों का आम जनता स्वागत कर रही है।
जनपद में वर्तमान सत्र में अधिकतम प्रवेश करने वाले 10-10 स्कूलों को प्रोत्साहन स्वरूप विभाग की ओर से एक-एक कम्प्यूटर सिस्टम दिया जायेगा।
इस अभियान का शुभारम्भ आज विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल से किया।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि सरकार ने सूबे में दस दिवसीय प्रवेश उत्सव अभियान शुरू किया गया। जिसका उददेश्य सूबे के शत प्रतिशत बच्चों को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश दिलाना है। जनपद स्तर पर अधिकतम प्रवेश करने वाले 10-10 स्कूलों को विभाग की ओर से प्रोत्साहन के तौर एक-एक कम्प्यूटर सिस्टम प्रदान किये जायेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के सभी अधिकारियों को प्रदेश एवं जिला स्तर पर एक-एक स्कूलों का भ्रमण कर प्रवेश उत्सव का शुभारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, निदेशक माध्यमिक, निदेशक बेसिक, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को 10 दिनों तक अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को सफल बनाने के लिए मॉनिटिरिंग करेंगे। इस अभियान का शुभारम्भ स्वयं विभागीय मंत्री डॉ0धन सिंह रावत द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर पहुंचकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से किया। जबकि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने देहरादून व निदेशक माध्यमिक आर. के. कुंवर ने जनपद पौड़ी के अंतर्गत गैंडखाल स्थित इंटर कॉलेज में पहुंच कर प्रवेश उत्वस अभियान का शुभारम्भ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here