सिटी बस का संचालन शुरू नहीं किया तो केशर जन कल्याण समिति करेगी ऑदोलन

0
254

देहरादून। अधिकारियों के आदेश के बावजूद डीएल रोड, नवादा वाया मोहकमपुर माजरी माफी रूट पर सिटी बस संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है। इससे आक्रोशित केेेशर जन कल्याण समिति ने 15 अगस्त से जबरदस्त आंदोलन की चेतावनी दी है।
केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि उन्होंने दिनांक 16 जून 2022 को डीएल रोड नवादा वाया मोहकमपुर माजरी माफी सिटी बस संचालन हेतु गढ़वाल मंडलायुक्त व सचिव आरटीए को पत्र लिखा था।
आर टी ए ने इस संबंध में संबधित रूट के सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष को सिटी बस का संचालन हेतु 30 जून को पत्र लिखा, लेकिन आज 3 सप्ताह से भी अधिक का समय व्यतीत होने पर भी इस रूट पर सिटी बस का संचालन नहीं हो पाया है।
गुसाईं ने कहा कि यदि 15 अगस्त तक इस रूट पर सिटी बस का पूर्ववत व विधिवत संचालन प्रारम्भ नहीं हुआ तो समिति राज्य सरकार से इस रूट पर रोडवेज की ए सी बस संचालन की मांग करेगी।
यदि राज्य सरकार अथवा परिवहन निगम ने भी हमारी मांग नहीं मानी तो हम रायपुर विधानसभा की जनता को साथ लेकर आंदोलन करने पर विवश होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here